(Image Credit: @rashathadani)

Burst

Rasha Tandan Hot Pic

Heptagram

राशा टंडन ने अपने इंस्टाग्राम में तस्वीरें शेयर किया है जिसमें वह पर्पल कलर के वनपीस में ग्लैमरस नजर आ रही हैं ।

(Image Credit: @rashathadani)

Heptagram

राशा ने खुले बालों के साथ मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कवर किया है और हिल्स पहना है।

(Image Credit: @rashathadani)

Heptagram

राशा का यह बोल्ड लुक उनके फैंस को दीवाना बना रहा है। लोग तारीफों की बौछार कर रहे है।

(Image Credit: @rashathadani)

Heptagram

राशा न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि फिटनेस और ग्लोइंग स्किन के कारण भी चर्चा में रहती हैं।

(Image Credit: @rashathadani)

Heptagram

राशा पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं। जो कि उनकी त्वचा को हाइड्रेटेड और चमकदार बनाता है।

(Image Credit: @rashathadani)

Heptagram

राशा को एक्टिंग के अलावा  स्विमिंग, साइकलिंग और बॉक्सिंग करना पसंद हैं।

(Image Credit: @rashathadani)

Heptagram

राशा एक प्रशिक्षित मार्शल आर्टिस्ट हैं और 2021 में ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुकी है।

(Image Credit: @rashathadani)

Heptagram

राशा ने यह साबित कर दिया कि इस जेनरेशन के बच्चे भी कड़ी मेहनत करते हैं और अपनी लाइफ में सक्सेसफुल होना चाहते है।

(Image Credit: @rashathadani)