Rashmika Mandana Birthday: PUSHPA की 'श्रीवल्ली' कर चुकी हैं Engagement

25 साल की उम्र में बन गईं 'नेशनल क्रश' 

भारत का नेशनल क्रश कहलाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं 

अपनी क्यूट सी स्माइल से सभी का दिल जीतने वालीं रश्मिका मंदाना का जन्म कर्नाटक में हुआ था. वह कर्नाटक के विराजपेट में पैदा हुई थीं. 

फिल्म पुष्पा पार्ट 1 ने रश्मिका के करियर को पंख दिए और वह एक बार फिर देशभर में छा गईं. अब उन्हें श्रीवल्ली के नाम से जाना जाने लगा है 

अपनी पहली फिल्म किरिक पार्टी के दौरान रश्मिका की मुलाकात एक्टर रक्षित शेट्टी से हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और साल 2017 में दोनों ने सगाई कर ली. हालांकि यह लव स्टोरी ज्यादा समय नहीं चली और 2018 में दोनों अलग हो गए थे.