Image: Twitter/@CSK

Ravindra Jadeja Instagram Account

Image: Twitter/@CSK

आईपीएल 2026 सीजन को लेकर ट्रेड विंडो फिलहाल खुली हुई है, जिसके तहत सभी टीमों के पास खिलाड़ियों की अदला-बदली का मौका है।

Image: Twitter/@CSK

इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं।

Image: Twitter/@CSK

रिपोर्ट्स के मुताबिक CSK की टीम रवींद्र जडेजा को राजस्थान के संजू सैमसन के साथ ट्रेड करने को तैयार है। यानी CSK संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है।

Image: Twitter/@CSK

 क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन दोनों ही 18-18 करोड़ के खिलाड़ी हैं, इसलिए इनके सीधे स्वैप की संभावना बनी हुई है।

Image: Twitter/@CSK

लेकिन राजस्थान रॉयल्स जडेजा के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपनी टीम में शामिल करना चाहती है, जिससे यह डील फिलहाल अटकी हुई है।

Image: Twitter/@CSK

इसी बीच रवींद्र जडेजा के फैंस की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, जडेजा इंस्टाग्राम पर गायब हो गए हैं। इंस्टाग्राम पर उनके अकाउंट को सर्च करने पर भी नहीं पाया जा रहा है।

Image: Twitter/@CSK

 कुछ फैंस का मानना है कि जडेजा ने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है, जबकि कुछ का कहना है कि इंस्टाग्राम ने अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।

Image: Twitter/@CSK

 हालांकि, जडेजा अभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और फेसबुक पर एक्टिव हैं, लेकिन इन प्लेटफॉर्म्स पर भी उन्होंने हाल ही में कोई पोस्ट साझा नहीं की है।

Image: Twitter/@CSK

रवींद्र जडेजा CSK के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक हैं। वह 2012 से इस टीम के साथ जुड़े हैं। इस दौरान CSK के बैन होने के दो सीजन में वह कोच्चि टीम के लिए खेले थे।

सवाल आपका है