Image: Twitter/@BCCI

Rishabh Pant Hit Sixes Outside Kent Ground

Image: Twitter/@BCCI

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं।

Image: Twitter/@BCCI

केंट में चल रहे प्रैक्टिस सेशन के दौरान पंत ने ऐसा बल्ला घुमाया कि मैदान के बाहर भी हलचल मच गई।

Image: Twitter/@BCCI

प्रैक्टिस के दौरान पंत ने लंबे-लंबे छक्कों की झड़ी लगा दी जिनमें से कई गेंदें स्टेडियम से बाहर जाकर सरकारी क्वार्टर्स की छतों और बालकनियों पर आ गिरीं।

Image: Twitter/@BCCI

जानकारी के अनुसार एक गेंद तो सीधे एक बिल्डिंग की छत पर जा गिरी वहीं दो गेंदें उसी बिल्डिंग की बालकनी में जा लगीं। 

Image: Twitter/@BCCI

इतना ही नहीं कुछ गेंदें पास ही स्थित एक घर के लॉन में जाकर गिरीं जिससे वहां मौजूद लोग भी बाहर निकलकर देखने लगे कि आखिर ये हो क्या रहा है।

Image: Twitter/@BCCI

बताया जा रहा है कि बालकनी का कुछ हिस्सा भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गया। ये बिल्डिंग सरकारी क्वार्टर है जहां स्थानीय कर्मचारी रहते हैं।

Image: Twitter/@BCCI

पंत की इस आक्रामक बल्लेबाज़ी ने न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित किया बल्कि इंग्लैंड की टीम के लिए भी एक सख्त चेतावनी दे दी है कि उन्हें भारतीय टीम से खासकर ऋषभ पंत से बचकर रहना होगा।

Image: Twitter/@BCCI

हालांकि पंत ने सिर्फ छक्के ही नहीं लगाए बल्कि उन्होंने कुछ गेंदों को बखूबी डिफेंड भी किया जिससे पता चलता है कि वो अपनी तकनीक पर भी पूरी मेहनत कर रहे हैं।

Image: Twitter/@BCCI

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं

Image: Twitter/@BCCI

लेकिन अगर कोई खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वो हैं ऋषभ पंत जिनकी वापसी न सिर्फ टीम के लिए उत्साहजनक है बल्कि विरोधियों के लिए खतरे की घंटी भी।

Image: Twitter/@BCCI

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत प्रैक्टिस का यही फॉर्म मैदान पर भी दिखा पाएंगे और इंग्लैंड में भारत को ऐतिहासिक जीत दिला पाएंगे।

सवाल आपका है