Rohit Sharma: 475 दिनों बाद रोहित शर्मा आक्रामक का अवतार, 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से जड़ा शानदार शतक

(image credit: rohitsharma45l instagram)

रोहित शर्मा का बल्ला लंबे समय से खामोश था। लेकिन कटक में उन्होंने अपना आक्रामक अवतार दिखाया और तूफानी सेंचुरी जड़ दी। 

(image credit: rohitsharma45l instagram)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित ने सेंचुरी ठोक दी है।

(image credit: rohitsharma45l instagram)

सलामी बल्लेबाजी करने उतरे रोहित कटक के बाराबती स्टेडियम पर शुरुआत से ही लय में नजर आ रहे थे। 

(image credit: rohitsharma45l instagram)

कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में 475 दिनों के बाद और इंटरनेशनल क्रिकेट में 338 दिन बाद अपने बल्ले से शतक लगाया है।

(image credit: rohitsharma45l instagram)

रोहित शर्मा ने सिर्फ 76 गेंदों पर ही शतक लगाया है। वनडे में यह उनका 32वां शतक  और इंटरनेशनल क्रिकेट में 49वां शतक है।

(image credit: rohitsharma45l instagram)

भारतीय पारी के 19वें ओवर में ही रोहित ने अपना शतक पूरा किया। वह 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से शतक तक पहुंचे।

(image credit: rohitsharma45l instagram)

भारतीय कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले अपना आक्रामक रूप दिखाया है, जो टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

(image credit: rohitsharma45l instagram)

बता दें कि रोहित शर्मा 90 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रन बनाकर लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हो गए।

(image credit: rohitsharma45l instagram)