भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार यानी आज 37 साल के हो गए हैं. हिटमैन रोहित इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में धमाल मचा रहे हैं.

इस बार वो मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं. रोहित बतौर प्लेयर खेल रहे हैं. उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी मिली है.

रोहित ने अपने बल्ले से क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन-सा है. आइये आज जानते हैं उनके पांच रिकॉर्ड के बारें में.

रोहित ने वनडे फॉर्मेट में एक या दो नहीं, बल्कि 3 बार दोहरे शतक लगाए हैं. उन्होंने पहली डबल सेंचुरी 2 नवंबर 2013 को ही जड़ दी थी.

ODI में 3 दोहरे शतक

तब रोहित ने बेंगलुरु के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की आतिशी पारी खेली थी. इसके बाद रोहित ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रचा.

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ने के लिए किसी भी बल्लेबाज को सांसें रोक देने वाली पारी खेलनी होगी.

ODI में हाइएस्ट स्कोर

उस बल्लेबाज का भी पूरा दम लग सकता है और उसकी हालत खराब हो सकती है. यह वनडे में हाइएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड है.

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 264 रनों की ऐतिहासिक पारी में 33 चौके जमाए थे. यह भी क्रिकेट इतिहास का एक अटूट-सा रिकॉर्ड है.

सबसे ज्यादा चौके

रोहित इस रिकॉर्ड के मामले में टॉप पर काबिज हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग संयुक्त रूप से काबिज हैं।

रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में भी अपने बल्ले से धूम मचाई है. उनके नाम एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम है, जिसे दर्ज करना हर प्लेयर के लिए गर्व की बात है.

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक

रोहित ने एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.उन्होंने यह उपलब्धि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में हासिल की थी.

वनडे ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रोहित हिट हैं. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सिक्सर किंग कहा जाता है.

क्रिकेट के सिक्सर किंग

इसका सबूत भी यही है कि रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 597 छक्के जमाए हैं. उनके आसपास भी कोई नहीं है. रोहित ने यह छक्के 472 इंटरनेशनल मैचों में जमाए हैं.