Image: Twitter/@BCCI

Rohit Sharma-Virat Kohli Salary

Image: Twitter/@BCCI

भारत के क्रिकेट सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली की सालाना सैलरी में आने वाले दिनों में कटौती हो सकती है। 

Image: Twitter/@BCCI

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों खिलाड़ियों को अगले सत्र में 2 करोड़ रुपये तक कम मिल सकते हैं।

Image: Twitter/@BCCI

यह मामला BCCI की एपेक्स काउंसिल की सालाना जनरल मीटिंग में उठाया जाएगा जो 22 दिसंबर को होने वाली है।

Image: Twitter/@BCCI

टेस्ट और T20 क्रिकेट से रिटायर हो चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली को A+ ग्रेड में बनाए रखा जाए या फिर उन्हें डिमोट करके A ग्रेड में रखा जाए। 

Image: Twitter/@BCCI

 A+ ग्रेड में रहने वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं जो फिलहाल रोहित और विराट को मिल रहे हैं।

Image: Twitter/@BCCI

यदि ये दोनों खिलाड़ी A+ से A ग्रेड में डिमोट होते हैं तो उनकी सालाना सैलरी 5 करोड़ रुपये तक घट जाएगी क्योंकि A ग्रेड के खिलाड़ियों को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत 5 करोड़ रुपये मिलते हैं।

Image: Twitter/@BCCI

 इस बदलाव से रोहित और विराट की सैलरी में करीब 2 करोड़ रुपये की कटौती हो सकती है, जो इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा बदलाव होगा।

Image: Twitter/@BCCI

दूसरी ओर शुभमन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड प्रमोशन मिल सकता है। गिल, जो वर्तमान में A ग्रेड में हैं, तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

सवाल आपका है