Photo creadit: @saieemmanjrekar

Red Section Separator

Saiee Manjrekar Hot Pic

 सई एम मांजरेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से जुड़ती रहती हैं।

Photo creadit: @saieemmanjrekar

Photo creadit: @saieemmanjrekar

सई मांजरेकर ने इंस्टाग्राम पर रेडी टू वियर साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही हैं।

लुक को पूरा करने के लिए सई ने मैचिंग जूलरी के साथ मीनिमल मेकअप और बालों को खुला रखा है।

Photo creadit: @saieemmanjrekar

सई इस लुक में बिल्कुल अप्सरा की तरह लग रही हैं जिसे देख फैंस उनकी अदाओं के दिवाने हो रहे हैं।

Photo creadit: @saieemmanjrekar

सई की फोटो देख लोगों ने कमेंट्स में तारीफों की बौछार कर दी हैं। फैंस तस्वीरों पर खूब प्यार लूटा रहे हैं। 

Photo creadit: @saieemmanjrekar

बता दें कि, सई ने 2019 में फिल्म दबंग 3 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने सलमान खान के साथ काम किया।

Photo creadit: @saieemmanjrekar

सई तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। उन्होंने तेलुगु फिल्म 'घनी' (2022) में काम किया है।

Photo creadit: @saieemmanjrekar