Samantha-Raj Wedding Pics: 4 साल के इंतजार के बाद, सामंथा रुथ प्रभु बनीं दुल्हन, मेहंदी, गजरा और लाल साड़ी में बिखेरा जादू!

(Image credit:samantharuthprabhu Insta)

सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने शादी कर फैंस को चौंका दिया।

(Image credit:samantharuthprabhu Insta)

दोनों ने 1 दिसंबर को कोयंबटूर के लिंग भैरवी मंदिर में शादी की।

(Image credit:samantharuthprabhu Insta)

सामंथा ने लाल साड़ी, मिनिमल मेहंदी और गजरा कैरी किया।

(Image credit:samantharuthprabhu Insta)

राज ने व्हाइट कुर्ता और गोल्डन जैकेट में सिंपल लुक रखा।

(Image credit:samantharuthprabhu Insta)

शादी प्राइवेट रखी गई, केवल करीबी लोग शामिल हुए।

(Image credit:samantharuthprabhu Insta)

उनकी डेटिंग अफवाहें पिछले साल से सामने आ रही थीं।

(Image credit:samantharuthprabhu Insta)

उन्हें कई मौकों पर साथ देखा गया था, खासकर स्पोर्टस् इवेंट्स में।

(Image credit: Raj nidimoru Insta)

यह सामंथा की दूसरी शादी है, पहली शादी नागा चैतन्या से 2021 में हुई थी।

(Image credit: Raj nidimoru Insta)