भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ एक बार फिर अपनी आईवीएफ जर्नी और बेबी प्लानिंग को लेकर अपना दर्द साझा करती नजर आई हैं.
वह एक पॉपुलर यू-ट्यूब ब्लॉगर भी हैं. वह अपने यू-ट्यूब ब्लॉग के जरिए हर दिन अपने फैंस से रूबरू होती हैं.
वह अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपटेड देती हैं.
संभावना काफी समय से बेबी प्लानिंग कर रही हैं. इसके लिए वह कई बार आईवीएफ का भी सहारा ले चुकी हैं,
संभावना काफी समय से बेबी प्लानिंग कर रही हैं. इसके लिए वह कई बार आईवीएफ का भी सहारा ले चुकी हैं, मगर अब तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है.
आईवीएफ से गुजरना आसान नहीं होता है. इसका शरीर पर बहुत प्रतिकूल असर भी पड़ता है.
संभावना को भी इस तरह की स्थितियों को झेलना पड़ रहा है. इसको लेकर वह बहुत दर्द में हैं.
273343088_2192217170947252_9151192733401503742_n
273343088_2192217170947252_9151192733401503742_n
संभावना का कहना है कि वह अपनी मुश्किल भरी आईवीएफ जर्नी को तभी और आगे बढ़ाएंगी, जब उनका स्वास्थ्य सही रहेगा.
295602281_2704087276391313_7333784261597554020_n
295602281_2704087276391313_7333784261597554020_n