देश के 17 सांसदों को संसद रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा।
यह पुरस्कार सांसदों के गैर सरकारी विधेयक लाने, संसद में सवाल पूछने पर दिए जाते है।
इसके अलावा बहसों में हिस्सा लेने समेत कई अन्य कार्यों के आधार पर तय किया जाता है। जानें इस बार के संसद रत्नों के नाम
स्मिता वाघ
निशिकांत दुबे
अरविंद सावंत
नरेश म्हस्के
वर्षा गायकवाड़
मेधा कुरकर्णी
प्रवीण पटेल
रवि किशन
बिद्युत महतो
पीपी चौधरी
मदन राठौर
सीएन अन्नादुराई
दिलीप सैकिआ
सुप्रिया सूले
एनके प्रेमचंद्रन
श्रीरंग बरने
बी महताब
सवाल आपका है