दतिया में नगर के प्रमुख सड़क मार्ग में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना जुर्म कबूल करते हुए माफी मांग रहे यह शहरी बदमाश । 

मंगलवार 16 तारीख की रात तकरीबन 8 बजे अपने चेहरों पर नकाब लगा तिगेलिया सड़क मार्ग से सटे नगर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता राजेंद्र नगार्च के चेंबर पर गोलियां दागी थी।

चेंबर पर फायरिंग करते हुए इन्होंने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा किया और अपने साथियों के साथ बाइक से फरार हो गए थे। 

 बुधवार 17 तारीख को आरोपियों की पहचान कर लेने के बाद मध्यप्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए इनके कई ठिकानों पर दबिश दी और 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया ।

पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद 6 आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।

यहां यह उल्लेखनीय है कि फायरिंग करने वाले आरोपियों का पुलिस ने नगर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला। और जनता को भयमुक्त किया।

आरोपियों ने भी जुलूस के दौरान "अब कभी गोली नहीं चलाने का वादा किया और माफी मांगी, वहीं दतिया में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने एवं अपराधों से निपटने के लिए दतिया पुलिस ने भी सख्त रुख अख्तियार किया है।

जिले में तकरीबन 850 अपराधी प्रवृत्ति लोगों को चिन्हित किया गया है। पुलिस जिले के सभी शासकीय एवं निजी सीसीटीवी कैमरों को खंगालेगी।

अवैध असलाह धारियों को भी चिन्हित किया जाएगा। अपराधियों के पनाहगीरों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।