Share Market Crash: शेयर बाजार में फिर मचा हाहाकार, सेंसेक्स में 1414 अंक की बड़ी गिरावट, तो निफ्टी 424 अंक लुढ़का

(Image Credit: Meta AI)

आज शुक्रवार 28 फरवरी को शेयर बाजार की स्थिति बहुत बिगड़ गई है। जिसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। 

(Image Credit: Meta AI)

जिसके कारण निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ है। बीएसई सेंसेक्स आज 1414.33 अंक या फिर 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ 73,198.10 पर बंद हुआ। 

(Image Credit: Meta AI)

वहीं, आज निफ्टी 424.80 अंक की गिरावट के साथ 22,120.25 पर बंद हुआ है। बता दें, सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 73,141.27 अंक रहा।

(Image Credit: Meta AI)

शेयर मार्केट की स्थिति का अनुमान इससे लगा सकते हैं कि सेंसेक्स की टॉप 30 में से 29 कंपनियों के शेयर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। 

(Image Credit: Meta AI)

इंडसइंड बैंक शेयर सेंसेक्स में 7 फीसदी से ज्यादा गिरावट पर बंद हुआ है। टेक महिंद्रा के शेयरों का भाव 6% से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। 

(Image Credit: Meta AI)

इसके अलावा आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। 

(Image Credit: Meta AI)

बता दें, सेंसेक्स में केवल आज एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ शेयर बाजार बंद हुआ है।

(Image Credit: Meta AI)

आज सेंसेक्स की 29 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है और निफ्टी में 318 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। 

(Image Credit: Meta AI)

निफ्टी के डाटा के मुताबिक, आज 2972 स्टॉक ट्रेड हुआ है। जिसमें 489 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 2416 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

(Image Credit: Meta AI)