(Image Credit: Shilpa Shinde insta)
टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' 10 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है, अब यह 'भाभी जी घर पर हैं 2.0' के साथ लौट रहा है।
(Image Credit: Shilpa Shinde insta)
शिल्पा शिंदे, जो अंगूरी भाभी के किरदार से पॉपुलर हुईं, अब इस नए सीजन में वापसी कर रही हैं।
(Image Credit: Shilpa Shinde insta)
शिल्पा ने बिग बॉस सीजन 11 जीतने के बाद इस शो में वापसी का फैसला लिया है।
(Image Credit: Shilpa Shinde insta)
पहले शिल्पा के शो छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था।
(Image Credit: Shilpa Shinde insta)
शिल्पा ने कहा, 'मेरे जाने के बाद बहुत गलतफहमियां हुई थीं, लेकिन अब रिश्ते सुधर गए हैं।'
(Image Credit: Shilpa Shinde insta)
उन्होंने बताया कि सेट पर उनका पहला दिन अच्छा था, सभी ने उनका स्वागत किया।
(Image Credit: Shilpa Shinde insta)
शिल्पा ने अपनी टेंशन के बारे में कहा कि अगर किरदार में बदलाव किया गया तो वह शो का मजा कम हो सकता है।
(Image Credit: Shilpa Shinde insta)
शिल्पा चाहती हैं कि अंगूरी भाभी का असली रूप वैसा ही रहे, जैसा पहले था।
(Image Credit: Shilpa Shinde insta)