Shilpa Shirodkar: अपने करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने की शादी, छोड़ी एक्टिंग, कहा- क्या फर्क पड़ता है?...

(image credit: shilpashirodkar73 instagram)

हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आई थी।

(image credit: shilpashirodkar73 instagram)

एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने गेम तो नहीं जीत पाईं लेकिन उन्होंने दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया।

(image credit: shilpashirodkar73 instagram)

दर्शकों के बीच अभी भी शिल्पा के लिए प्यार बरकरार है। रिपोर्ट्स की मुताबिक, शिल्पा जल्द ही स्क्रीन पर कमबैक करेंगी। 

(image credit: shilpashirodkar73 instagram)

लेकिन शिल्पा किस प्रोजेक्ट में काम करने वाली हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

(image credit: shilpashirodkar73 instagram)

शिल्पा ने हाल ही में अपने करियर को लेकर बात की। उन्होंने कहा- हां, मैंने तब शादी की जब मैं करियर के पीक पर थी।

(image credit: shilpashirodkar73 instagram)

'पर मुझे इस बात का कोई गम नहीं। क्योंकि उस समय मैं ऐसा करना चाहती थी अपनी जिंदगी में तो मैंने किया।'

(image credit: shilpashirodkar73 instagram)

 'मैनें शादी के बाद ब्रेक लिया, तो इसमें क्या हुआ। मुझे कोई दिक्कत नहीं। अब बात कमबैक की तो मैं वो जरूर करूंगी।'

(image credit: shilpashirodkar73 instagram)

शिल्पा शिरोडकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और खुद से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। 

(image credit: shilpashirodkar73 instagram)