Morning Tea: सर्दियों में सुबह खाली पेट चाय पीनी चाहिए या नहीं?

(Image Credit: pexels)

ठंड के मौसम में अक्सर लोग सुबह उठते ही खाली पेट चाय पी लेते हैं, लेकिन ये आदत सेहत के लिए नुकसानदेह होती है, आइए जानते हैं

(Image Credit: pexels)

पेट की समस्या  एसिडिटी, जलन और अपच हो सकती है।

(Image Credit: pexels)

दिल की धड़कन तेज होना  स्ट्रॉन्ग चाय पीने से हार्ट रेट बढ़ सकता है।

(Image Credit: pexels)

कमजोरी और चक्कर  खाली पेट  स्ट्रॉन्ग चाय से ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है।

(Image Credit: pexels)

हड्डियों पर असर  ज्यादा कैफीन से कैल्शियम का अवशोषण कम हो सकता है।

(Image Credit: pexels)