shreyas iyer: न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी, तोड़ा अपना पुराना रिकॉर्ड
(image credit: shreyasiyer96 instagram)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप 'ए' का बड़ा मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है।
(image credit: shreyasiyer96 instagram)
जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुरूआती झटकों के बाद श्रेयस अय्यर ने उबारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
(image credit: shreyasiyer96 instagram)
वहीं, टीम इंडिया के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने कुल 98 गेंदों का सामना किया।
(image credit: shreyasiyer96 instagram)
इस बीच श्रेयस अय्यर ने 80.61 की स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(image credit: shreyasiyer96 instagram)
इस दौरान श्रेयस अय्यर के बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को चार चौके और दो बेहतरीन छक्के देखने को भी मिला।
(image credit: shreyasiyer96 instagram)
मैच के दौरान अय्यर ने अच्छी पारी खेली और अपनी टीम को संकट की स्थिति से उबारा।
(image credit: shreyasiyer96 instagram)
उन्होंने 75 गेंदों में अर्धशतक बनाने के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। जो कि वनडे में उनका अबतक का सबसे धीमा अर्धशतक है।
(image credit: shreyasiyer96 instagram)
इसके पूर्व उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 गेंदों में 50 जड़ा था। किंतु वह अब अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।
(image credit: shreyasiyer96 instagram)