Image: Twitter/social media

Shweta Tiwari  Winter Look

Image: Twitter/social media

टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी इस समय विंटर वेकेशन का मजा ले रही हैं। 

Image: Twitter/social media

सोशल मीडिया पर वो लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जिन्हें उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। 

Image: Twitter/social media

श्वेता ने अपनी हालिया तस्वीरों में सर्दी में स्टाइल और आराम दोनों का बेहतरीन संतुलन दिखाया है।

Image: Twitter/social media

ब्लैक आउटफिट में श्वेता का सिंपल और क्लासी लुक: इस तस्वीर में श्वेता ब्लैक आउटफिट में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। 

Image: Twitter/social media

झूले पर बैठी श्वेता का सिंपल और एलिगेंट लुक: एक अन्य तस्वीर में श्वेता तिवारी झूले पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक लेगिंग के साथ ब्राउन स्वेटर पहना है।

Image: Twitter/social media

फुल लेंथ पफर जैकेट में श्वेता का कोजी लुक: इस लुक में श्वेता ने फुल लेंथ पफर जैकेट पहना है, जिसमें फर डिजाइन वाली कैप जोड़ी है। 

Image: Twitter/social media

स्वेटशर्ट लुक: सर्दियों में स्टाइल और आराम का बेहतरीन मिश्रण,  सर्दियों में स्वेटशर्ट एक स्टाइलिश और आरामदायक ऑप्शन बन चुकी है। 

Image: Twitter/social media

विदेशी गलियों में श्वेता का कूल और कंफर्टेबल लुक: श्वेता तिवारी ने विदेश में घूमते हुए भी अपने फैशन सेंस का बखूबी प्रदर्शन किया है।

सवाल आपका है