Red Section Separator

Aliens Interesting Facts

ओरायन तारामंड से आज से 10 हजार साल पहले एलियंस हमारी धरती पर आये थे।

बहुत से वैज्ञानिक यह मानते है कि हमारी धरती पर कुछ जगहे ऐसी है जहाँ एलियंस आते है। 

भारत के ताज कहलाने वाले हिमालय के आस पास कई बार एलियंस के विमानों को देखने की बात की गयी है।

रहस्मई हिमालय में एक जगह कोंगका ला दर्रा पर बहुत बार एलियन और उनके विमानों का आना जाना देखा गया है।

अप्रैल 2020 में अमेरिकन रक्षा मंत्रालय ने 3 विडियो लांच किये जिसमे उड़नतश्तरियां दिख रही है। ये बहुत ही तेज गति से स्टंट करते हुए उड़ रही थी। 

14 जुलाई 2001 को न्यू जर्सी के एक हाइवे पर बहुत तेजी से एक लाइट निकलते हुए देखी गयी। सम्भावना थी यह UFO ही था।

दुनिया भर के सभी बड़े देश UFO की जांच करने के लिए काम कर रहे है, उन्होंने इसके लिए कई एजेंसियां बना रखी है।

बता दे पिछले 115 साल में UFO की गतिविधियाँ 90,000 से ज्यादा बार देखी गयी है। 

हॉलीवुड में एलियन पर Moonfall , Alien , Prometheus , Alien Vs. Predator, Slither, The Suicide Squad , Edge of Tomorrow जैसे 40 से ज्यादा मूवीज बन चुकी है।