(Image Credit: aslisona instagram)
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी से पहले 6-7 साल तक अपने रिश्ते को लाइमलाइट से दूर रखा।
(Image Credit: aslisona instagram)
दोनों बी-टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं और अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते हैं।
(Image Credit: aslisona instagram)
एक-दूसरे की टांग खींचने और प्यार लुटाने में ये कभी पीछे नहीं रहते।
(Image Credit: aslisona instagram)
शादी से पहले भी दोनों ने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया।
(Image Credit: aslisona instagram)
हाल ही में सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लाइमलाइट से क्यों छुपाया।
(Image Credit: aslisona instagram)
उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपने रिश्तों को पब्लिक से दूर रखना पसंद करती हैं।
(Image Credit: aslisona instagram)
सोनाक्षी ने ट्विंकल खन्ना से बातचीत में कहा कि उन्हें नजर लगने का डर था।
(Image Credit: aslisona instagram)
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने रिश्ते को तब तक छुपाया जब तक यह तय नहीं हो गया कि जहीर के साथ उनका विवाह पक्का है।
(Image Credit: aslisona instagram)