Photo Credit:@sonalchauhan

Red Section Separator

Sonal Chauhan Hot Pic

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है।

Photo Credit:@sonalchauhan

लेटेस्ट तस्वीरों में सोनल येलो कलर के गाउन में नजर आ रही हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। 

Photo Credit:@sonalchauhan

येलो डीप-नेक गाउन में अपने लुक को पूरा करने के लिए सोनल ने बालों का पोनिटेल, डैंगलिंग ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया है।

Photo Credit:@sonalchauhan

तस्वीरों के शेयर करने के साथ सोनल ने कैप्शन में लिखा, "Did I choose the right picture for the cover?" 

Photo Credit:@sonalchauhan

सोनल के इस एलिगेंट और बोल्ड लुक को देखकर उनके फैन्स ने उन्हें "स्टनर", "ड्रीम गर्ल" और "कवर क्वीन" जैसे कॉमेंट्स कर रहे।

Photo Credit:@sonalchauhan

बता दें कि, सोनल की ड्रेस Gauri & Nainika की है, वहीं हील्स Gianvito Rossi ब्रांड की हैं और हेयर स्टाइलिंग Sankpal Savita ने की है।

Photo Credit:@sonalchauhan

सोनल चौहान का ये लुक फैंस को खूब भा रहा है। इस लुक को Nikhil Mantri ने कैमरे में कैद किया है।

Photo Credit:@sonalchauhan