Sophie Choudry New Look: देसी लुक में सोफी चौधरी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, एक्ट्रेस की कातिल अदाओं ने फैंस का जीता दिल
(image credit: sophiechoudry instagram)
बॉलीवुड की स्टाइल आइकन सोफी चौधरी ने एक बार फिर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
(image credit: sophiechoudry instagram)
हाल ही में सोफी चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लिटरिंग साड़ी पहनी हुई कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं।
(image credit: sophiechoudry instagram)
इन तस्वीरों में उनकी कातिल अदाएं और ग्लैमरस लुक्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है।
(image credit: sophiechoudry instagram)
इस तस्वीर में सोफी चौधरी की साड़ी लुक बेहद आकर्षक और एलिगेंट नजर आ रहा है।
(image credit: sophiechoudry instagram)
एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने मैचिंग ज्वेलरी और सटल मेकअप के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है।
(image credit: sophiechoudry instagram)
साड़ी लुक में सोफी की खूबसूरती और निखर रहा है। उनकी यह तस्वीरें फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं।
(image credit: sophiechoudry instagram)
सोफी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'A little tradition, a lot of temptation.'
(image credit: sophiechoudry instagram)
उनकी इस पोस्ट पर फैंस खूब तारीफ की हैं। किसी ने उन्हें 'क्वीन' कहा, तो किसी ने उनके लुक को 'स्टनिंग' बताया।
(image credit: sophiechoudry instagram)