(image credit: sreeleela14 instagram)
एक्ट्रेस श्रीलीला अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी।
(image credit: sreeleela14 instagram)
श्रीलीला और कार्तिक आर्यन की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली है और फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
(image credit: sreeleela14 instagram)
फिल्म का प्रोमो सामने आ चुका है, लेकिन फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है।
(image credit: sreeleela14 instagram)
फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह जोड़ी फिल्म 'आशिकी 3' में रोमांस करती हुई नजर आ सकती है
(image credit: sreeleela14 instagram)
श्रीलीला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
(image credit: sreeleela14 instagram)
श्रीलीला ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट से फैंस का दिल जीत लिया है।
(image credit: sreeleela14 instagram)
इस फोटोशूट में श्रीलीला नीले रंग की नेट वाली साड़ी में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
(image credit: sreeleela14 instagram)
उन्होंने न्यूड मेकअप, खुले बालों और कानों में मैचिंग लॉन्ग ईयरिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया है।
(image credit: sreeleela14 instagram)