IPL 2025 में रविवार को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में SRH ने KKR को 110 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त देकर सीज़न का अंत धमाकेदार अंदाज़ में किया।
Image: Twitter/@SunRisers
यह दोनों टीमों के लिए इस सीज़न का आखिरी मैच था लेकिन इस मुकाबले में जो सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहा वह था हेनरिक क्लासेन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी।
Image: Twitter/@SunRisers
SRH के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने महज़ 37 गेंदों में शतक जड़कर IPL के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज़ शतक है।
Image: Twitter/@SunRisers
क्लासेन की तूफानी पारी के चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 278 रन ठोक डाले, जो कि IPL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। हैरानी की बात यह है कि IPL के टॉप 5 टीम स्कोरों में से चार स्कोर SRH के नाम हैं।
Image: Twitter/@SunRisers
इस विशाल स्कोर के जवाब में कोलकाता की टीम संघर्ष करती रही और पूरे 20 ओवर में मात्र 168 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से गेंदबाज़ों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया और टीम को 110 रनों की बड़ी जीत दिलाई।
Image: Twitter/@SunRisers
इस जीत और क्लासेन की ऐतिहासिक पारी के साथ SRH ने आईपीएल 2025 को यादगार अंदाज़ में विदाई दी। क्रिकेट प्रेमियों को यह मैच और खासकर क्लासेन का तूफानी अंदाज़ लंबे समय तक याद रहेगा।