महीने भर पहले शुरू हुए भिलाई के सुपेला फ्लाई ओवर की सड़क अभी से धसने लगी है।

कई जगह बिटुमन की परत धसकने से गड्ढे भी बन गए हैं, जिससे खासकर दुपहिया वाहन अनियंत्रित हो रहे है।

गड्ढों की वजह से दुर्घटना की संभावना ज्यादा बढ़ गई है।

नेशनल हाइवे होने की वजह से यहां से रोजाना 50 हजार से ज्यादा भारी वाहन गुजरते हैं।

महीने भर में ही सड़क पर उभर आए गड्ढे और परते उखड़ने के बाद अब लोग  घटिया निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी पर सवाल उठा रहे हैं।

14 अप्रैल से इस फ्लाई ओवर को आवाजाही के लिए शुरू किया गया था।

निर्माण कार्य ऐसा कि मात्र एक महीने में ही घटिया निर्माण की पोल खुलने लगी है।

यहां से रोज गुजरने वाले लोगों का कहना है कि अभी से सड़क का यह हाल है तो बारिश में और भी बुरा हाल होगा।