Image credit: alluarjunonline

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जून जन्मदिन पर करते हैं ये नेक काम

Image credit: alluarjunonline

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज 8 अप्रैल को अपना 43वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credit: alluarjunonline

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, निर्माता अल्लू अरविंद के बेटे और जाने माने तेलुगू एक्टर चिरंजीवी के भतीजे हैं।

Image credit: alluarjunonline

 साल 2003 में अर्जुन ने लालकृष्ण राघवेंद्र राव की फिल्म 'गंगोत्री' से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी।

Image credit: Meta AI

कई फिल्में ऐसी है, जिससे उन्हें इंडस्ट्री में ही नही बल्कि दुनिया भर में खूब फेम मिला है। वह एक्टिंग के अलावा डांस और सिंगिंग मे भी माहिर हैं।

Image credit: alluarjunonline

अपने जन्मदिन पर अल्लू अर्जुन रक्तदान करते हैं और साथ ही ब्लड डोनेटशन  कैंप का आयोजन करते हैं, जिसमें उनके फैंस भी ब्लड डोनेट करने आते हैं। 

Image credit: alluarjunonline

 जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए वह अपने परिवार के साथ घर पर ही जन्मदिन का जश्न मनाते हैं।

Image credit: alluarjunonline

अल्लू अर्जुन को 2014 से 'फोर्ब्स इंडिया' की सेलिब्रिटी 100 सूची में शामिल किया गया था।

सवाल आपका है