Tejasswi Prakash Pics: तेजस्वी का स्टाइलिश गाउन और लहराते बाल, इंस्टाग्राम पर मचाई धूम

(image credit: tejasswiprakash instagram)

तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं।

(image credit: tejasswiprakash instagram)

रात के अंधेरे में उनका ग्लैमरस लुक फैंस को दीवाना बना रहा है।

(image credit: tejasswiprakash instagram)

इन तस्वीरों में तेजस्वी ने लाल और काले रंग की ऑफ-शोल्डर गाउन पहनी है।

(image credit: tejasswiprakash instagram)

उनका लाल साटन टॉप और काले फ्लोर-लेंथ स्कर्ट का कॉम्बिनेशन बेहद स्टाइलिश लग रहा है।

(image credit: tejasswiprakash instagram)

खुले लहराते बाल उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं।

(image credit: tejasswiprakash instagram)

तेजस्वी ने मिनिमल जूलरी चुनी है, जिसमें पतला नेकलेस और डायमंड ब्रेसलेट शामिल हैं।

(image credit: tejasswiprakash instagram)

उनके इन स्टाइलिश एक्सेसरीज़ ने उनके लुक को और निखार दिया है।

(image credit: tejasswiprakash instagram)