Red Section Separator

Tejasswi Prakash Hot Pic

Photo Credit: @tejasswiprakash

टीवी एक्टर तेजस्वी प्रकाश आज बड़ी स्टार हैं, वे आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

Photo Credit: @tejasswiprakash

बता दें कि तेजस्वी ने टीवी सीरियल 'स्वरागिनी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो के बाद वो कई बड़े रियालटी शो में नजर आईं।

Photo Credit: @tejasswiprakash

एक्ट्रेस आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो और फोटो शेयर करती है और अपने फैंस को लुक से दीवाना बना देती हैं।

Photo Credit: @tejasswiprakash

लेटेस्ट फोटो में तेजस्वी व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं, जिसमें वो बेहद कमाल की लग रही हैं।

Photo Credit: @tejasswiprakash

लुक को तेजस्वी ने हल्के मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई है। साथ ही बालो को पोनिटेल किया हुआ है।

Photo Credit: @tejasswiprakash

बता दें कि, तेजस्वी बिग बॉस का हिस्सा रही हैं। इन दिनों वो 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' में अपना हूनर दिखा रही हैं। अटकलें हैं वो विनर बनने से चूक गई हैं।

Photo Credit: @tejasswiprakash

बता दें कि, तेजस्वी के हिट शोज में नागिन 6, सिलसिला बदलते रिश्तों का 2, रिश्ता लिखेंगे हम नया, स्वरागिनी है। वो टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं।

Photo Credit: @lokhandeankita