छत्तीसगढ़ समेत महाराष्ट्र,आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और ओड़िशा में लगातार हुई बेमौसम बारीश से सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

थोक सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक बारिश से लगभग 60 प्रतिशत फसल खराब हो गई है। खराब फसल के कारण सब्जियों की आवक कम हो गई है।

आवक कम होने से रायपुर थोक सब्जी मंडी में प्रमुख सब्जियों के दाम लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गए है। 

सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक लोकल आवक भी कम हुई है, जिसके कारण अगले एक हफ्ते में दाम और बढ़ेंगे।

अब मानसून शुरु होने के बाद ही स्थिती में सुधार होन की संभावना है। सब्जी कारोबारियों की माने तो सबसे ज्यादा कीमत अदरक औऱ लहसुन के बढ़े है। 

अदरक की लोकल फसल लगभग 80 प्रतिशत खराब हो गई है। बाहर से माल पर्याप्त नहीं आ रहा है, जिसके कारण अदरक थोक मंडी में लगभग 200 रुपए किलों तक पहुंच गए हैं। 

यही हाल लहसुन का भी है, जिसका थोक मूल्य लगभग 80 रुपए किलों हो गया है । इसके अलावा प्याज औऱ नींबू की फसल भी भारी मात्रा में खऱाब हुई है।    

नींबू और प्याज के भले  ही दाम नही बढ़े है, लेकिन एकदम हल्की क्वालिटी के प्याज और नींबू मार्केट में आ रहे है ।