नगर पालिका खरगोन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत शहर के लाखों लोगो की प्यास बुझाने वाली जीवनदायिनी कुंदा नदी में एक बार फिर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

खरगोन की जीवनदायिनी कुंदा नदी का आंचल जलकुंभियों और गंदगी से ढक गया। कुंदा की सफाई और गाद निकालने के लिए जिला प्रशासन और नगरपालिका ने कई बार जन अभियान चलाया।

आगामी 31 मई तक चलने वाले इस स्वच्छता अभियान में अलग-अलग दिन विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के नागरिक और संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा अलसुबह से गेती फावड़ा उठाकर कुंदा नदी की सफाई की जा रही है।

सफाई के दौरान अभी तक करीब 20 से 25 टन कचरा निकाला जा चुका है।

नगर पालिका के स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते का कहना है कि प्रति वर्ष नगर पालिका द्वारा कुंदा नदी में सफाई अभियान चलाया जाता है।

इस अभियान में सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ नागरिक भी हिस्सा ले रहे है।

नगरपालिका के जेसीबी और ट्रैक्टर सहित पूरे अमले ने सफाई अभियान में जमकर काम किया, लेकिन कुंदा आज भी मैली है और चारों तरफ जलकुंभी फैली हुई है।

कुंदा नदी हालत इतनी खराब है कि कुंदा में जलकुंभी ज्यादा और पानी कम दिखाई दे रहा है।