(Image credit:aapkadharam instagram)
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में आज 24 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
(Image credit:aapkadharam instagram)
उनकी मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और पूरे देश में शोक की लहर छा गई।
(Image credit:aapkadharam instagram)
सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
(Image credit:Dharmendra X Handle)
हालत बिगड़ने पर परिवार और कई बड़े सितारे अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे थे।
(Image credit:Dharmendra X Handle)
धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर 2025 को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल एडमिट करवाया गया था।
(Image credit:Dharmendra X Handle)
65 साल के करियर में धर्मेंद्र ने शोले, चुपके-चुपके, धरमवीर जैसी सुपरहिट फिल्में दीं।
(Image credit:Dharmendra X Handle)
उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी।
(Image credit:Dharmendra X Handle)
उन्होंने दो शादियां कीं और कुल छह बच्चों के पिता थे-चार प्रकाश कौर से और दो हेमा मालिनी से।
(Image credit:Dharmendra X Handle)