बुधवार के ये 5 उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, गणेश जी की कृपा से दूर होगी हर समस्या

बुधवार को विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा करने से हर बाधा दूर होती है। गणेश जी की पूजा में कुछ उपायों का पालन करने से किस्मत चमक जाएगी और हर समस्या का अंत हो जाएगा।

बुधवार को गणेश जी को 21 हरी दूब चढ़ाएं और 'ॐ गं गणपतये नमः' 108 बार जपें। यह उपाय बुद्धि, धन और करियर की बाधाएं दूर करता है।

बुधवार को 21 मोदक या लड्डू का भोग लगाएं। पूजा के बाद 5 मोदक ब्राह्मण या गरीब को दान करें। गणेश जी प्रसन्न होते हैं और घर में बरकत बढ़ती है।

बुधवार को 'गणेश अथर्वशीर्ष' का पाठ करें या सुनें। यह उपाय सबसे शक्तिशाली है। इससे नौकरी, बिज़नेस, रिश्तों की हर रुकावट दूर होती है।

बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनें, हरी मूंग की दाल का दान करें या हरा रुमाल साथ रखें। बुध ग्रह मजबूत होता है और गणेश जी की कृपा से किस्मत बदल जाती है।

बुधवार का व्रत रखें, दिन में एक समय हरी सब्जी-रोटी खाएं। शाम को गणेश जी को सिंदूर-दूर्वा चढ़ाएं। यह व्रत धन, स्वास्थ्य और सफलता लाता है।

बुधवार के ये उपाय करने से गणेश जी की कृपा से करियर में तरक्की, आर्थिक तंगी दूर, रिश्तों में मधुरता और मानसिक शांति मिलती है।