आज देशभर में ईद का जश्न पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा हैं। कल शाम चाँद नजर आया था जिसके बाद ईद के मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया।

आज देश भर के मस्जिदों में नमाजी जुटे हुए है और ईद की विशेष नमाज हैं। इस मौके पर आइये जानते हैं भारत के पांच सबसे बड़े मस्जिदों के बारें में।

दिल्ली की जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. इस आलीशान मस्जिद को शाहजहां ने बनवाया था. इस विशाल मस्जिद का निर्माण 1650 से 1656 तक हुआ.

भोपाल की ताज-उल-मस्जिद भारत की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. इस आलीशान मस्जिद की संरचना बेहद आकर्षक और भव्य है. यह मस्जिद करीब 5.68 एकड़ जमीन पर बनाई गई है.

केरल के कोझिकोड में स्थित शाहरे मुबारक मस्जिद भी देश की सबसे आकर्षक और बड़ी मस्जिदों में शुमार है. साल 2011 की एक रिपोर्ट में इसे भारत की सबसे बड़ी मस्जिद माना गया था.

1694 में बनी हैदराबाद की मक्का मस्जिद अपनी विशाल मीनारों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है. इसकी मीनारें 75 फीट ऊंची हैं. एक साथ करीब 10,000 लोग एक वक्त में नमाज पढ़ सकते हैं.

श्रीनगर की जामिया मस्जिद देश की 5 सबसे बड़ी मस्जिदों में है. ईद के मौके पर यहां बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने आते हैं. इस मस्जिद में एक साथ 33,000 लोग नमाज पढ़ते हैं.