Image credit:Chhattisgarh Tourism
Image credit:Chhattisgarh Tourism
चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, छत्तीसगढ़ में कई ऐसे टुरिस्ट स्पॉट है जहां आप गर्मियों में जा सकते हैं।
Image credit:Chhattisgarh Tourism
चित्रकूट जलप्रपात भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में जगदलपुर के पश्चिम में इंद्रावती नदी पर स्थित एक प्राकृतिक जलप्रपात है।
चित्रकोट वाटरफॉल
Image credit:Chhattisgarh Tourism
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े बांध गंगरेल को मिनी गोवा कहा जाता है, यहां फैमिली के साथ मजे कर सकते हैं।
मिनी गोवा
Image credit:Chhattisgarh Tourism
तीरथगढ़ में लगभग 300 फीट की ऊंचाई पर झरने गिरते हैं, यह गर्मियों में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है।
तीरथगढ़
Image credit:Chhattisgarh Tourism
सरगुजा जिले में स्थित मैनपाट एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, यहां हरे भरे जंगलों से घिरे कई पर्यटन स्थल हैं।
मैनपाट
Image credit:Chhattisgarh Tourism
चर्रे-मर्रे एक शानदार झरना है, यह जगह एक ठंडा करने वाला पर्यटन स्थल है।
चर्रे-मर्रे वाटरफॉल
Image credit:Chhattisgarh Tourism
महानदी के किनारे बसा तीर्थ स्थल है, इसे छत्तीसगढ़ का प्रयाग भी कहा जाता है। तीन नदियों के संगम के कारण यह जगह ठंडा रहता है।
राजिम