Red Section Separator

Skin Care For Holi 

दही और नींबू को मिलाकर बनाए पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट तक रखकर धो लें।

बेसन में दूध और हल्दी मिलाकर इससे चेहरे पर स्क्रब करें।

चावल को दरदरा पीस कर इसमें दही और शहद मिलाकर लगाए जिससे रंग को आसानी से निकाला जा सकता हैं।

एलोवेरा जेल को होली खेलने के पहले और रंग को छुटाते समय लगाएं।

नारियल के तेल को होली खेलने से पहले लगा लें इसकी चिकनाहट से रंग त्वचा पर ज्यादा समय के लिए ठहर नही पाता हैं।

जैतून के तेल को भी रंग कम चढ़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।

त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर लें जिससे कि रंग ज्यादा समय तक नही रह पाएगा।