Image credit: All images from his Instagram
टीवी के साथ-साथ बिजनेस से भी खूब पैसा कमाते हैं ये एक्टर्स, लिस्ट में शामिल नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
Image credit: khundrra instagram
करण कुंद्रा एक्टर करण कुंद्रा एक्टिंग के साथ अपने पापा का कंस्ट्रक्शन बिजनेस संभालते हैं और एक कॉल सेंटर के भी मालिक हैं।
Image credit: ronitboseroy instagram
रोनित राय टीवी के फेमस एक्टर रोनित रॉय भी बिजनेस में हैं। उनकी सेक्योरिटी कंपनी है। कई स्टार्स उनकी कंपनी के क्लाइंट हैं।
Image credit: alygoni instagram
अनिल गोनी एक्टर अली गोनी इन दिनों पर्दे से दूर हैं और बिजनेश पर फोकस कर रहे हैं। उनका ड्राई फ्रूट्स और क्लोदिंग ब्रांड का बिजनेस हैं।
Image credit: arjunbijlani instagram
अर्जुन बिजलानी एक्टर अर्जुन बिजलानी बेहतरीन एक्टिंग करते हैं इसके साथ ही वह बॉक्स क्रिकेट लीग के मुंबई टाइगर्स टीम के मालिक भी हैं।
Image credit: ravidubey2312 instagram
रवि दुबे टीवी एक्टर रवि दुबे एक्टिंग के साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी चला रहे हैं। वह कई पंजाबी फिल्में व गाने उसके बैनर तले प्रोड्यूस कर चुके हैं।
Image credit: welcometogauthancity
गौतम गुलाटी टीवी एक्टर गौतम गुलाटी भी अपने भाई के साथ दिल्ली में पब चलाते हैं और उन्होंने कई स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट किया हुआ है।
Image credit: mohitmalik1113 instagram
मोहित मलिक ये सिर्फ अच्छे कलाकार ही नहीं बल्कि दो रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं। मुंबई में उन्होंने 2 होटल खोले हुए हैं।