Red Section Separator

कार्तिक पूर्णिमा पूजन विधि

कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली के नाम से भी जाना जाता है।  इसलिए इस दिन किसी भी घाट पर जाकर दीपदान करें।

– कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्रह्ममुहूर्त में पवित्र स्नान करना चाहिए या घर में गंगा जल डालकर स्नान करें।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन व्रत रखें और भगवान विष्णु के सम्मुख शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं।

        इस मंत्र कर करें जाप श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।

श्री हरि का तिलक करने के बाद धूप, दीपक, फल, फूल और नैवेद्य आदि से पूजा करें।  शाम को फिर से भगवान विष्णु की पूजा करें।

– भगवान को देसी घी में भूनकर सूखे आटे का कसार और पंचामृत चढ़ाएं।

– इसमें तुलसी जरूर शामिल करें। इसके बाद विष्णु सहित मां लक्ष्मी की पूजा और आरती करें।  रात को चांद निकलने के बाद अर्घ्य दें और फिर व्रत का पारण करें।