Red Section Separator

टमाटर लाल महंगाई विकराल

बारिश में सब्जियों के दाम में काफी बढ़ोतरी हो जाती है।

ऐसे ही टमाटर का भाव काफी बढ़ा हुआ है जहां 1 माह पूर्व यही टमाटर दाम सही न मिलने पर फेंके जा रहे थे।

वही आज इन टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं।

थोक सब्जी मंडी से 16 सौ रुपये कैरेट यानी 60 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है।

आम उपभोक्ता तक पहुचते पहुचते इसके दाम 100 रुपये किलो हो जा रहे है।

वर्तमान में छत्तीसगढ़ के किसानों के टमाटर बाजार में नहीं आ रहे हैं दुर्ग जिले के मंडियों में टमाटर कर्नाटका से आ रहे है।

ऐसे में ट्रांसपोटेशन भी दाम बढ़ने का एक बड़ा कारण माना जा सकता है।

 निगमायुक्त से चर्चा कर इसे आमजन के खोल दिया जाएगा। सैलानियों के लिए फिस एक्वेरियम विजिट करने का समय अभी गर्मी के सीजन में दोपहर 12 से रात 8 बजे तक तय किया गया है।