सिर की रूसी और खुजली से परेशान हैं? ये 5 आसान घरेलू नुस्खे न सिर्फ डैंड्रफ मिटाएंगे, बल्कि बालों को बनाएंगे चमकदार और हेल्दी!

Image:  Apple x handle 

 

नींबू और नारियल तेल 2 चम्मच नारियल तेल में बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाएं। इसे स्कैल्प पर 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें। ये नुस्खा रूसी और खुजली दोनों को दूर करता है।

Image: Nick | Gut Health x handle 

 

दही लगाएं दही को बालों की जड़ों से सिरे तक अच्छी तरह लगाएं। एक घंटे तक रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। दही सिर की गंदगी और फंगस दोनों को साफ करता है।

Image:  Aman x handle 

 

नीम का रस नीम की पत्तियों को पीसकर रस निकालें और स्कैल्प पर 10-15 मिनट लगाकर रखें। ठंडे पानी से धोएं। नीम की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी डैंड्रफ को जड़ से खत्म करती है।

Image: समुंदर x handle 

 

संतरे का छिलका और नींबू संतरे के छिलके को पीसकर उसमें थोड़ा नींबू रस मिलाएं। इसे बालों पर आधा घंटा लगाकर रखें। इससे स्कैल्प का एक्स्ट्रा ऑयल और रूसी दोनों गायब हो जाते हैं।

Image: Demi Farms x handle 

 

ग्रीन टी से बालों को दें नया जीवन 2 ग्रीन टी बैग्स को गर्म पानी में डुबोकर ठंडा करें और स्कैल्प पर लगाएं। ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो स्कैल्प को साफ कर डैंड्रफ को दूर रखती है।

Image: Komal Shahid x handle 

 

सवाल आपका है