बालोद वन मंडल सीमा क्षेत्र के आसपास विचरण कर रहे एक दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है।

रात के समय गुरुर वन परिक्षेत्र स्थित वनांचल ग्राम बोरिदकला के चावल मिल में घुसकर धान और चावल को नुकसान पहुंचाया ।

दंतैल हाथी ने परिसर के आसपास केला बाड़ी में भी केले के फसलो को नुकसान पहुंचाया है।

वन विभाग के टीम की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी मिल एरिया से बाहर आया। इस दौरान हाथी ने सुरक्षा दीवार भी तोड़ दिया।

 दंतैल हाथी पूरे दिन जंगल में रहता है और शाम होते ही इनका रुख गांव के आसपास की ओर चला आता है और यहीं रात में यह विचरण करता है।

 हाथी विचरण करते हुए बालोद वन मंडल सीमा से तीन किलोमीटर दूर पहुंचा है।

हाथी को विचरण करते देखते हुए वन विभाग ने बालोद डिविजन सीमा से लगे 5 गांव के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है।

वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने व जंगल क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है।