निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया. इस बजट की सबसे बड़ी बात इनकम टैक्स स्लैब में किया गया बदलाव था.
Image-insta & Twitter
इनकम टैक्स में किए गए बदलाव को मिडिल क्लास के लिए काफी अहम माना जा रहा है.
Image-insta & Twitter
12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स से मुक्त कर दिया गया है. हालांकि, ये छूट कैपिटल गेंस के अलावा के इनकम पर होगी.
Image-insta & Twitter
बहरहाल इससे अलग हम तस्वीरें से समझते है कि, इस बार के बजट में किस क्षेत्र के लिए कितनी राशि का आबंटन किया गया है.
Image-insta & Twitter
शिक्षा सेक्टर के लिए इस बजट में कुल 1 लाख 28 हजार 650 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है. इस बार 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Image-insta & Twitter
सरकार ने स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 98 हजार 311 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है. आयुष्मान भारत और दूसरे स्वास्थ्य से जुड़ी स्कीम्स पर पैसे खर्च कर रही है.
Image-insta & Twitter
ग्रामीण विकास के मद में तकरीबन 2 लाख 67 हजार करोड़ का प्रावधान किया है. 2024 के बजट में ये प्रावधान 1 लाख 80 हजार करोड़ रूपये का था.
Image-insta & Twitter
गृह विभाग के लिए 2 लाख 33 हजार 211 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पिछले बजट में यह आवंटन करीब 2 लाख 20 हजार करोड़ के आसपास था.
Image-insta & Twitter
निर्मला सीतारमण ने कृषि से जु़ड़ी दूसरी गतिविधियों के लिए इस साल के बजट में तकरीबन 1 लाख 71 हजार 437 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है.
Image-insta & Twitter
सुरक्षा चुनौतियों के बीच सेना के आधुनिकीकरण पर जोर देने के लिए रक्षा परिव्यय के रूप में 6,81,210 करोड़ रुपये निर्धारित किए।
Image-insta & Twitter
बजट में रेलवे के लिए 2.55 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इनमें राजस्व में 3445 करोड़ और कैपिटल एक्सपेंडिचर में 2,52,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे।