Unsolved Mysteries : जानिए दुनिया के ऐसे रहस्यमयी मामले,जो आज भी हैं अनसुलझे
(Image Credit: freepik
डायटलोव पास हादसा (1959)यूराल पहाड़ों में 9 पर्वतारोहियों की रहस्यमयी मौत, फटे हुए टेंट और कड़कड़ाती ठंड में बिना कपड़ों के मिले शव आज भी दुनिया के लिए एक अनसुलझी पहेली हैं।
(Image Credit: ATI
फ्लाइट MH3702014 में 239 लोगों के साथ उड़ान भरने वाला यह विमान बीच आसमान से अचानक गायब हो गया, जिसका सच आज 12 साल बाद भी दुनिया के लिए एक पहेली है।
(Image Credit: THE INDEPENDENT
बरमूडा ट्रायंगलअटलांटिक महासागर का वो हिस्सा जहाँ दर्जनों विमान और समुद्री जहाज अचानक गायब हो गए, जिनका मलबा तक कभी नहीं मिला।
(Image Credit: SCIplanet
मेक्सिको का 'जोन ऑफ साइलेंसरेगिस्तान का एक ऐसा हिस्सा जहाँ रेडियो सिग्नल काम करना बंद कर देते हैं और घड़ियाँ अपने आप रुक जाती हैं।
(Image Credit: vocal media
द डांसिंग प्लेग1518 में स्ट्रासबर्ग में अचानक सैकड़ों लोग हफ्तों तक पागलों की तरह नाचते रहे और नाचते-नाचते ही उनकी मौत हो गई—कारण आज भी अज्ञात है।
(Image Credit: National geography
मैरी सेलेस्ट1872 में अटलांटिक सागर में मिला एक ऐसा ' जहाज़ जिस पर सारा सामान और खाना मौजूद था, लेकिन पूरा क्रू अचानक बिना किसी निशान के गायब हो गया।