Urmila Matondkar: इस एक्ट्रेस की एक गलती से तबाह हुआ फिल्मी करियर, जानें

(image credit: urmilamatondkarofficial instagram) 

बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया और खुद को टॉप अभिनेत्री साबित किया। 

(image credit: urmilamatondkarofficial instagram) 

ऐसी ही एक अदाकारा है जिसका स्टारडम इतना था कि वे हीरो से ज्यादा फीस चार्ज करती थीं लेकिन फिर एक गलती ने इस हसीना का पूरा करियर तबाह कर दिया।

(image credit: urmilamatondkarofficial instagram) 

उसका नाम है उर्मिला मातोंडकर, जिनकी गिनती कभी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में हुआ करती थीं।

(image credit: urmilamatondkarofficial instagram) 

उर्मिला मातोंडकर ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर राज किया है और लोग आज भी उनके दीवाने हैं।

(image credit: urmilamatondkarofficial instagram) 

उर्मिला 4 फरवरी को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। उन्होंने महज 3 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था।

(image credit: urmilamatondkarofficial instagram) 

उर्मिला बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कर्म और मासूम जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। फिर उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड पर राज किया। 

(image credit: urmilamatondkarofficial instagram) 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्मिला अपने करियर के पीक पर थीं उस समय राम गोपाल वर्मा से इश्क कर बैठी और फिर उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया था।

(image credit: urmilamatondkarofficial instagram) 

उर्मिला ने भी राम गोपाल वर्मा के अलावा दूसरे डायरेक्टर्स की फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। इसका उनके करियर पर बुरा असर पड़ा और उन्हें काम मिलना बंद हो गया।

(image credit: urmilamatondkarofficial instagram)