भारतीय अंडर-19 टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली बार अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं।
Image: Twitter/@BCCI
शुभमन गिल की अगुवाई में जहां भारतीय सीनियर टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलने पहुंची है वहीं भारत की अंडर-19 टीम भी इस दौरे पर गई है।
Image: Twitter/@BCCI
इस टीम के अहम सदस्य वैभव सूर्यवंशी हैं जिनकी सीरीज 27 जून से शुरू होने जा रही है।
Image: Twitter/@BCCI
इस सीरीज से पहले वैभव को तीन नए बल्ले मिले हैं, जो अपने आप में बेहद खास हैं। इन बैट्स को मशहूर क्रिकेट गियर ब्रांड SS ने उन्हें उपलब्ध कराया है।
Image: Twitter/@BCCI
वैभव ने इन बैट्स की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए जतिन सरीन का आभार जताया और लिखा- उफ्फ ये बेहतरीन हैं।
Image: Twitter/@BCCI
वैभव सूर्यवंशी और SS कंपनी के बीच यह करार IPL 2025 के दौरान हुआ था। अब इंग्लैंड दौरे के लिए मिले ये तीन बैट्स इसलिए खास हैं क्योंकि इन पर वैभव सूर्यवंशी का नाम खुदा हुआ है।
Image: Twitter/@BCCI
बल्ले पर छपा नाम और मैदान पर रन बनाने का जुनून अगर ये दोनों इंग्लैंड में एक साथ नजर आएं तो निश्चित रूप से यह दौरा वैभव के करियर का यादगार अध्याय बन सकता है।
Image: Twitter/@BCCI
वैभव की बल्लेबाजी शैली और तकनीक को देखते हुए क्रिकेट जानकारों को उनसे इस दौरे पर बड़ी उम्मीदें हैं।
Image: Twitter/@BCCI
अब देखना होगा कि वो इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिचों पर अपनी प्रतिभा का किस अंदाज में प्रदर्शन करते हैं।