Image: Twitter/@BCCI

Vaibhav Suryavanshi Syed Mushtaq Ali Trophy

Image: Twitter/@BCCI

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के रोमांचक मुकाबले में बिहार और गोवा के बीच खेली गई भिड़ंत में सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर के बीच होने वाली टक्कर पर थीं।

Image: Twitter/@BCCI

 क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल था कि जब ये दोनों युवा खिलाड़ी एक-दूसरे का सामना करेंगे, तो कौन किस पर भारी पड़ेगा। अब इसका जवाब भी मिल चुका है।

Image: Twitter/@BCCI

इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि वह इस टक्कर में विजयी रहे।

Image: Twitter/@BCCI

 गोवा ने अपने चार गेंदबाजों के साथ वैभव को चुनौती दी लेकिन सबसे ज्यादा रन अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ ही बने।

Image: Twitter/@BCCI

वैभव सूर्यवंशी ने अर्जुन तेंदुलकर की 10 गेंदों का सामना किया और 150 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए। 

Image: Twitter/@BCCI

वैभव ने अर्जुन तेंदुलकर के अलावा गोवा के एक और गेंदबाज दीपराज गांवकर के खिलाफ भी आक्रामक खेल दिखाया। 

Image: Twitter/@BCCI

दीपराज को वैभव ने 5 गेंदों पर 300+ की स्ट्राइक रेट से 16 रन जड़ दिए, जिसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल था।

Image: Twitter/@BCCI

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी कुल इनिंग 25 गेंदों में खेली, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 46 रन बनाए और इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 184 रही।

सवाल आपका है