Varun Chakravarthy: सेमीफाइनल में वरुण चक्रवर्ती का कमाल, ट्रेविस हेड पहली बार स्पिनर के खिलाफ पावरप्ले में आउट
(image credit: chakaravarthyvarun instagram)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला जारी है, जहां हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
(image credit: icc instagram)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
(image credit: indiancricketteam instagram)
भारत को जल्दी सफलता मिली जब मोहम्मद शमी ने कूपर कोनोली को नौवीं गेंद पर बिना खाता खोले आउट कर दिया।
(image credit: indiancricketteam instagram)
दूसरी ओर, ट्रेविस हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती बने रहे।
(image credit: icc instagram)
तेज गेंदबाजों के असरहीन रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर्स को आक्रमण पर लगाया, लेकिन कुलदीप यादव को सफलता नहीं मिली।
(image credit: indiancricketteam instagram)
फिर वरुण चक्रवर्ती को गेंदबाजी दिया और उन्होंने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया।
(image credit: chakaravarthyvarun instagram)
यह पहला मौका था जब ट्रेविस हेड वनडे क्रिकेट में पहले दस ओवरों में किसी स्पिनर की गेंद पर आउट हुए।
(image credit: icc instagram)
आउट होने से पहले ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे।
(image credit: icc instagram)
भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह रही कि वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को जल्द पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया।
(image credit: indiancricketteam instagram)