Virat Kohli: विराट कोहली के घुटने की सूजन अब कैसी है? दूसरे वनडे में खेलेंगे या नहीं? जाने बड़ा अपडेट

(image credit: virat.kohli instagram)

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे में चार विकेट से शानदार जीत हासिल किया था।

(image credit: royalnavghan instagram)

इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेल पाए थे क्योंकि कोहली के दाएं घुटने में सूजन थी।

(image credit: indiancricketteam instagram)

अब 9 फरवरी को कटक में होने वाले दूसरे वनडे में विराट कोहली खेलते हैं या नहीं, यह देखना होगा।

(image credit: virat.kohli instagram)

वहीं, इसको लेकर उप-कप्तान शुभमन गिल ने अपडेट दिया है। शुभमन के अनुसार, कोहली कटक वनडे के लिए फिट हो जाएंगे।

(image credit: indiancricketteam instagram)

गिल ने कहा, 'जब कोहली सुबह उठे तो उनके घुटने में सूजन थी। 5 फरवरी को अभ्यास सत्र तक वह ठीक थे। चिंता की कोई बात नहीं है। वह अगले मैच के लिए फिट हो जाएंगे।'

(image credit: indiancricketteam instagram)

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली के घुटने की सूजन ज्यादा गंभीर नहीं है। पूरी संभावना है कि वह कटक में खेल पाएंगे।

(image credit: virat.kohli instagram)

बता दें कि नागपुर वनडे में भारत को जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे केवल 38.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया था।

(image credit: indiancricketteam instagram)