आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आरसीबी के आखिरी लीग मैच में विराट ने सिर्फ 30 गेंदों में 54 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली।
Image: Twitter/@RCBTweets
इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही कोहली ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए जिससे एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें किंग कोहली कहा जाता है।
Image: Twitter/@RCBTweets
कोहली ने इस मैच में अपना आठवां अर्धशतक जमाया जो आईपीएल 2025 सीजन में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे अधिक है। आईपीएल के एक सीजन में 8 फिफ्टी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Image: Twitter/@RCBTweets
इस पारी के साथ कोहली का इस सीजन में रन कुल 602 रन तक पहुँच गया। यह पांचवीं बार है जब विराट कोहली ने एक आईपीएल सीजन में 600 से ज़्यादा रन बनाए हैं।
Image: Twitter/@RCBTweets
इससे पहले कोई भी बल्लेबाज़ आईपीएल के इतिहास में इतने बार यह मुकाम नहीं छू पाया है। कोहली ने यह कारनामा 2011, 2013, 2016, 2018 और अब 2025 में कर दिखाया है।
Image: Twitter/@RCBTweets
अगर विराट अगले दो मैचों में दो और अर्धशतक लगा देते हैं तो वे आईपीएल के एक सीजन में 10 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।