Virat Kohli: विराट कोहली ने शतक जड़कर रचा इतिहास, बनाए कई रिकॉर्ड्स

(image credit: indiancricketteam instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में शतक जड़ दिया है।

(image credit: indiancricketteam instagram)

रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मैच में विराट कोहली ने 111 गेंदों में शानदार शतक जड़ा है। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए।

(image credit: indiancricketteam instagram)

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का वनडे में यह 51वां शतक है और उन्होंने करीब 15 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में शतक लगाया है।

(image credit: indiancricketteam instagram)

कोहली ने इसके पहले 2023 वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के विरूद्ध 117 रनों की दमदार पारी खेली थी।  

(image credit: indiancricketteam instagram)

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली 14000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने केवल 287 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

विराट कोहली ने भारत के मास्टर ब्लास्टर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 350 पारियों में बनाये रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है।

(image credit: indiancricketteam instagram)

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

कोहली ओवरऑल लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली ने 299 वनडे में 158 कैच लिये हैं।

(image credit: indiancricketteam instagram)