मौसम: पूरे प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश तथा ओले गिरने की संभावना

(image credit: Pexels)

मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। 

(image credit: Pexels)

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी-तराई हिस्सों में तेज हवा व गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

(image credit: Pexels)

वहीं बारिश की वजह से तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट के आसार हैं। कुल मिलाकर मार्च महीने की शुरुआत सुहाने मौसम से होने वाली है।

(image credit: Pexels)

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदेश के जिन इलाकों में बारिश होगी, वहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। 

(image credit: Pexels)

साथ ही पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद समेत पश्चिम के 11 जिलों में ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है। 

(image credit: Pexels)

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने जानकारी दी कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी तराई के हिस्सों में हवा तथा गरज चमक के साथ बारिश के संकेत हैं। 

(image credit: Pexels)

वहीं, शनिवार को भी प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में वज्रपात की चेतावनी है तथा रविवार से हवा का रुख पछुआ हो जाएगा और रफ्तार भी बढ़ सकती है।

(image credit: Pexels)